America Plane Crash: अमेरिका में एक बार फिर विमान हादसा हुआ है। हादसा नॉर्थ कैरोलिना में ओक आइलैंड के पास समुद्र में हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ जब लोग आइलैंड के किनारे सैर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक छोटा विमान समुद्र में जा गिरा। हादसा शनिवार, 2 अगस्त 2025 की शाम को हुआ था। जो प्लेन हादसे का शिकार हुआ वह एक इंजन वाला छोटा विमान था।
बच गई पायलट की जान
समुद्र में विमान के क्रैश होने के बाद तत्काल बचाव प्रयास शुरू किए जिससे पायलट की जान बच गई। हादसे में पायलट को मामूली चोटें आईं जिसका इलाज तट के पास ही एक अस्पताल में किया गया। समुद्र में गिरे विमान को पानी से निकालने के लिए अन्य जहाजों की मदद ली गई। अधिकारियों के अनुसार, विमान में केवल पायलट ही सवार था। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) घटना के कारणों की जांच का नेतृत्व कर रहा है।
लोगों ने क्या कहा?
घटना के चश्मदीदों ने कहा कि प्लेन इस तरह से नीचे गिरा जैसे वह पानी में लैंड कर रहा हो। इस हादसे के बाद समुद्र के किनारे लोगों में दहशत फैल गई। अभी इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है कि तकनीकी खराबी या अन्य किसी कारण के चलते पायलट को पानी में उतरना पड़ा। प्रारंभिक जांच के बाद ही घटना के संबंध में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
अमेरिका में हाल के दिनों में हुए विमान हादसे
बता दें कि, इससे पहले इसी साल जनवरी में रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास, अमेरिकी सेना का एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और अमेरिकन एयरलाइंस का एक क्षेत्रीय यात्री जेट विमान हवा में टकरा गए थे। 29 जनवरी को हुए इस हादसे में 67 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें हेलीकॉप्टर में तीन चालक दल के सदस्य शामिल थे। 30 जनवरी को अमेरिका में एक और हादसा हुआ, जहां फिलाडेल्फिया में एक एयर एंबुलेंस हादसे का शिकार हुई। इस हादसे में 8 लोगों की जान गई थी। 10 अप्रैल में अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था। हेलीकॉप्टर हडसन नदी में जाकर गिरा था। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। 22 मई को अमेरिका के सैन डिएगो में सेना का विमान हादसे का शिकार हो गया था, इसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

