रायपुर- राजधानी रायपुर में धर्मांतरण-मतांतरण को लेकर फिर बवाल हुआ है। रविवार की सुबह सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेड़ा में हिंदू संगठनों ने एक मकान का घेराव कर दिया। हिंदू संगठन ने मसीही समाज के लोगों पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है।
साथ ही कहा कि इष्ट देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। मसीही समाज और हिंदू संगठन के बीच हो रहे विवाद की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली। रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने 3 थानों की फोर्स को मौके पर रवाना किया है। मौके पर खुद सीएसपी-एएसपी रैंक के अधिकारी पहुंच रहे हैं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

