रायपुर- नेहरू नगर स्थित बूढ़ातालाब कंटेनर पास एक महिला सहित तीन आरोपियों को 6.42 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) के साथ पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है. एक सप्ताह पूर्व भी थाना टिकरापारा में ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क में पंजाब के अंतर्राज्यीय तस्कर सहित स्थानीय नेटवर्क के 9 आरोपियों को 412 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय सप्लायरों व स्थानीय नेटवर्क के गठजोड़ को समाप्त करने के निर्देश दिये गये थे.
इसी तारतम्य में 11 अगस्त 25 को एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नेहरू नगर स्थित बूढ़ातालाब कंटेनर के पास एक महिला सहित तीन व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखें है, तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मो. जाहिद, साहिल रज़ा तथा अफजिया अख्तर उर्फ मेहक निवासी रायपुर का होना बताया. टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से हेरोईन (चिट्टा) रखा होना पाया गया.
टीम के सदस्यों ने महिला सहित कुल तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6.42 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) तथा घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल फोन कीमत लगभग 1,20,000/- रुपए जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में संजय नगर निवासी मोहम्मद जाहिद पिता मोहम्मद जाकिर (33 साल), साहिल रज़ा पिता अब्दुल हकीम (25 साल) और नेहरू नगर निवासी अफजिया अख्तर उर्फ मेहक (21 साल) शामिल हैं.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

