जयपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे ने सितंबर 2025 में राजस्थान से गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया है। बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड और चूरू सेक्शन में चल रहे तकनीकी और निर्माण कार्य के कारण यात्रियों को 19 और 20 सितंबर को यात्रा में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
क्यों हो रहा है बदलाव?
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार, सादुलपुर यार्ड में रेल अंडर ब्रिज (RUB) के निर्माण और दूधवाखारा-आसलू स्टेशनों के बीच तकनीकी ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
पूरी तरह रद्द रहने वाली ट्रेनें (6 ट्रेनों की लिस्ट):
- 54789 रेवाड़ी–बीकानेर पैसेंजर (20 सितंबर)
- 54790 बीकानेर–रेवाड़ी पैसेंजर (20 सितंबर)
- 54316 हिसार–रेवाड़ी पैसेंजर (20 सितंबर)
- 54315 रेवाड़ी–हिसार पैसेंजर (20 सितंबर)
- 04705 श्रीगंगानगर–जयपुर स्पेशल (19 सितंबर)
- 04706 जयपुर–श्रीगंगानगर स्पेशल (20 सितंबर)

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें (12 ट्रेनों पर असर):
कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है या वे केवल सीमित स्टेशनों तक ही चलाई जाएंगी। प्रभावित रूट्स में ये ट्रेनें शामिल हैं:
-
लुधियाना–चूरू और चूरू–लुधियाना
-
श्रीगंगानगर–सादुलपुर
-
बीकानेर–हिसार और हिसार–बीकानेर
-
हनुमानगढ़–सादुलपुर
-
जयपुर–बठिंडा और बठिंडा–जयपुर
-
जोधपुर–हिसार और हिसार–जोधपुर
मार्ग परिवर्तित (Route Diverted) ट्रेनें – 7 ट्रेनें:
इन ट्रेनों का संचालन वैकल्पिक मार्गों से किया जाएगा, और कुछ नए स्टेशनों पर ठहराव भी जोड़ा गया है:
-
रेवाड़ी–जोधपुर
-
जोधपुर–दिल्ली सराय
-
दिल्ली–हिसार
-
हरिद्वार–भावनगर टर्मिनस
-
हावड़ा–बाड़मेर
-
तिरुपति–हिसार
-
हिसार–तिरुपति
देरी से चलने वाली ट्रेनें:
-
सिरसा–कोटा: 20 सितंबर को 1 घंटा 15 मिनट की देरी से रवाना होगी।
-
हिसार–जोधपुर: 20 सितंबर को 1 घंटे की देरी से चलेगी।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

