मनेंद्रगढ़ : नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को एनएचएम कर्मचारियों ने PPE किट पहनकर बाजार में भीख मांगते हुए प्रदर्शन किया. ये वही किट है, जो कोरोना काल में पहनी जाती थी.
PPE किट पहनकर कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन को कोरोना काल में किए अपने काम की याद दिलाई. साथ ही हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगी. कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार बजट नहीं होने की बात करती है तो हम भीख मांग कर फंड इकट्ठा कर रहे हैं. इस फंड को सरकार को मनी ऑर्डर किया जाएगा.
Duleep Trophy 2025: जानें कब से शुरू होगा रोमांचक मुकाबला और कहां देखें Live Streaming
एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमा गई है. कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना कल में जान हथेली पर लेकर काम किया, हमारा भी परिवार है. नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर हमें मजबूरी में हड़ताल का सहारा लेना पड़ा है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

