रायपुर : त्योहारी सीजन में रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधा दी जा रही है तो कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया जा रहा है. 31 अगस्त से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. 6 ट्रेनों के रूट बदलने के साथ ही 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
1 September Rules Change: 1 सितंबर से लागू होंगे नए नियम, आपकी जेब और प्लानिंग पर होगा असर
लगातार 16 दिन तक ट्रेनों के कैंसिल रहने की वजह से पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा जाने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ेंगी. इधर दूसरी ओर रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए 52 ट्रेनों का स्टॉपेज राज्य के कई स्टेशनों में किया है.
Tomar Bandhu Case Raipur: परिजनों से संपर्क में तोमर बंधु, कॉल ट्रेस से भी नहीं हो रही गिरफ्तारी
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द: बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 3 सितंबर तक, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द, इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द, पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द, कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द, कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द, हटिया-पुणे एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द, पुणे-हटिया एक्सप्रेस 31 अगस्त और 3 सितंबर को रद्द, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द, सूरत-मालदा एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द, जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द, पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

