शतरंज की दुनिया से बड़ी खबर सामने आई है। इंटरनेशनल चेस फेडरेशन यानी FIDE ने यूक्रेन के Grandmaster किरिल शेवचेंको को अनुशासनात्मक आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। इसके बाद उन्हें तीन साल के लिए बैन कर दिया गया है। यह बैन 19 अक्टूबर 2024 से 18 अक्टूबर 2027 तक लागू रहेगा, हालांकि इसमें अंतिम एक साल निलंबित अवधि के रूप में रखा गया है। साथ ही, शेवचेंको से उनका 2017 में हासिल किया गया ग्रैंडमास्टर का खिताब भी छीन लिया गया है।
मुख्यमंत्री साय की पहली विदेश यात्रा सफल, नई औद्योगिक नीति से निवेशकों का बढ़ा भरोसा
FIDE ने जारी किया बयान
FIDE की एथिक्स एंड डिसिप्लिनरी कमिशन ने बताया कि शेवचेंको ने आचार संहिता के अनुच्छेद 11.7(e) का उल्लंघन किया है, जो शतरंज में धोखाधड़ी से संबंधित है। FIDE मैनेजमेंट बोर्ड की डिप्टी चेयर डाना रेजनिएसे ने बयान में कहा कि FIDE शीर्ष खिलाड़ियों से जुड़े चीटिंग मामलों को बेहद गंभीरता से लेता है। हम रोकथाम और त्वरित कार्रवाई पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। निष्पक्ष खेल शतरंज की विश्वसनीयता और भविष्य के लिए अनिवार्य है।
साल 2024 का मामला
यह मामला तब शुरू हुआ जब 2024 में स्पेनिश टीम चैंपियनशिप के दौरान शेवचेंको पर स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा। पिछले साल स्पेन में स्पेनिश टीम चैंपियनशिप के दौरान एक प्राइवेट शौचालय में एक फोन मिला था। फोन के पास एक हाथ से लिखा नोट भी रखा था, जिस पर लिखा था- इसे छूना मना है! यह फोन रात में किसी मेहमान के लिए छोड़ा गया है। पहले चरण में उन्हें फर्स्ट इंस्टेंस चैंबर ने तीन साल का बैन सुनाया था। शेवचेंको ने इस फैसले के खिलाफ अपील की, लेकिन FIDE की फेयर प्ले कमिशन ने इसके खिलाफ क्रॉस अपील दाखिल की।
CG News : रायपुर में भाजपा की बड़ी बैठक, संगठनात्मक मजबूती और रणनीति पर मंथन
अंततः एथिक्स एंड डिसिप्लिनरी कमिशन ने सर्वसम्मति से शेवचेंको की अपील खारिज कर दी और बैन को बरकरार रखा। इस फैसले के साथ ही शतरंज जगत में एक और बड़ा संदेश गया है कि धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निष्पक्ष खेल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

