ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान और नाराज कर दिया है। जिले के कुजंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालपाटा गांव में एक नाबालिग लड़के को दो युवकों ने जबरन शराब पिलाई। शराब नहीं पीने पर आरोपी युवक उसे पीट भी रहे थे। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।
Teachers Day 2025: शिक्षा और सशक्तिकरण की मिसाल बनी भारत की प्रेरणादायी महिलाएं
बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई जब नाबालिग लड़का अपने गांव के पास खेत में शौच के लिए गया था। तभी कंकरडिया गांव के रहने वाले मनोरंजन सामंतराय उर्फ मनुरी और उसका एक साथी, नाबालिग लड़के को बुलाकर एक सुनसान घर में ले गए, जहां वे दोनों शराब पी रहे थे।
पिता ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित लड़के के पिता जगबन्धु स्वाईं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी युवकों ने उनके बेटे को कमरे में बंद करके जबरदस्ती बीयर पिलाई और उसका मजाक उड़ाते रहे। इस घिनौनी हरकत का वीडियो भी बनाया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो के सामने आने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया और लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Raipur Drugs Case: ड्रग्स पैडलर नव्या मलिक की रिमांड खत्म, जांच में कई बड़े नामों का खुलासा
दूसरा आरोपी फरार
शिकायत के आधार पर कुजंग पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, दूसरा युवक फरार है। आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस जांच में जुटी हुई है। वायरल वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है।
इस घटना के सामने आने के बाद ग्रामीणों में रोष है। उनका कहना है कि बच्चों के साथ इस तरह की हरकतें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है, ताकि आगे इस तरह की घटनाएं न हों।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

