नई दिल्ली: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 15 साल के लड़के पर चाकू से हमला किया. ये हमला लड़के के स्कूल के गेट के बाहर हुआ हुआ है. आरोपियों ने लड़के के सीने पर चाकू से हमला किया. हमले के बाद लड़का अपने सीने में चाकू लगा होने के बावजूद खुद पहले पुलिस थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने बाद में लड़के को तुरंत पास के अस्पातल में भर्ती कराया है. घटना की गुरुवार की बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
CRIME NEWS : 7 साल के बच्चे की मासूम गलती ने 9 साल के भाई की जान ले ली, जानिए पूरा मामला
पुलिस के अनुसार पीड़ित लड़का सरवोदय बाल विद्यालय, आराम बाग का छात्र है. उसने बताया कि उसी के कुछ दोस्तों ने उस पर हमला किया. दरअसल, करीब 10–15 दिन पहले आरोपी लड़के की पिटाई हुई थी और उसे शक था कि पीड़ित ने ही यह सब करवाया है. बदला लेने के लिए आरोपी और उसके दो साथी पीड़ित का इंतज़ार कर रहे थे.जैसे ही पीड़ित स्कूल से बाहर निकला, तीनों ने उसे गेट पर रोक लिया. झगड़ा शुरू हुआ तो एक आरोपी ने बीयर की टूटी बोतल से धमकाया और मुख्य आरोपी ने चाकू घोंप दिया. बाकी दोनों लड़कों ने पीड़ित को पकड़ लिया.
दवा की क्वालिटी में खामी: एफ़ी पैरेंटेरल्स कंपनी पर ब्लैकलिस्ट होने का खतरा, CGMSCL ने भेजा नोटिस
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का मुआयना किया और टूटी बीयर की बोतल बरामद की.कुछ ही घंटों में छापेमारी और स्थानीय सुरागों के आधार पर पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को आराम बाग इलाके से पकड़ लिया.वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

