महासमुंद : पदस्थ शिक्षक एलबी ज्योतिष कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोपी शिक्षक वर्तमान में 48 घंटे से अधिक समय से न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरूद्ध हैं। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत उनकी गिरफ्तारी की तिथि से निलंबन आदेश प्रभावी कर दिया गया है।
CG CRIME : प्रेम प्रसंग के चलते भाई-बहन पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बसना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला सोनामुंदी में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) ज्योतिष कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उनके विरुद्ध थाना बसना में बीएनएस की धाराओं एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वर्तमान में वे 48 घंटे से अधिक समय से न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरुद्ध हैं। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम-9 के उपनियम (2)(क) के तहत उनकी गिरफ्तारी की तिथि से ही निलंबन आदेश प्रभावी कर दिया गया है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

