एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। इस मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया और इसको लेकर पाकिस्तान में काफी बवाल मचा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की है। मुकाबला शुरू होने से पहले मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाक खिलाड़ियों से कहा था कि वो टीम इंडिया के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाएं।
दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर में साइबर ठगी का मामला, नकली ई-चालान लिंक से खाते खाली
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया पाकिस्तान के प्लेयर्स से हाथ
भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी बिना हाथ मिलाए मैदान से वापस चले गए। अब इसको लेकर पूरे क्रिकेट जगत में बातें हो रही हैं। इससे वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान की भारी बेइज्जती हुई है और वहां के खिलाड़ी और लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर पाए। ऐसे में पाकिस्तान के लोग इस मुद्दे को और बड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।
मोहसिन नकवी ने की मैच रेफरी को हटाने की मांग
पाकिस्तान ने पहले तो मैच के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से भारतीय टीम के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया और अब उसी मैच रेफरी की ICC से शिकायत कर दी। पीसीबी ने अब मांग की है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप के मैच रेफरी पैनल से हटा दिया जाए। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 15 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि पीसीबी ने मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से संबंधित कानूनों के उल्लंघन के संबंध में आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है।
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद दिया था दिल जीत लेने वाला बयान
आपको बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम से मैच के दौरान और मैच के बाद हाथ न मिलाने का फैसला लिया था। मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को सशस्त्र सेनाओं को समर्पित किया। साथ ही में उन्होंने यह भी बताया कि कभी कभी कुछ चीजें खेल भावना से बड़ी होती है और हम हम पहलगाम आतंकी हमलों के सभी पीड़ितों के साथ हैं, उनके परिवारों के साथ हैं और अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

