बिलासपुर : जादू-टोना के शक में कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर मां की हत्या कर दी. तांत्रिक के कहने पर आरोपी विष्णु केवट ने मां की हत्या करने के बाद थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.
CG CRIME : व्हाट्सएप पर भेजा फोटो, सुपारी किलर से हुई गलती – गलत शख्स की हत्या से मचा हड़कंप
मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र के सरवानी गांव का है. गांव में रहने वाला विष्णु कैवर्त्य बच्चों की तबीयत खराब रहने से परेशान रहता था. इलाज के लिए वह तांत्रिक के पास गया था, जिसने मां के जादू-टोना करने की वजह से बच्चों की तबीयत खराब होने की बात कही. इस पर परेशान युवक ने धारदार टंगिया से अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया.
जब्त मॉडिफाइड साइलेंसर पर चला रोड रोलर, पुलिस की सख्त कार्रवाई
टंगिया लेकर चकरभाठा थाने पहुंचे युवक ने पुलिस को बताया कि मेरे बच्चों की तबीयत मेरी मां की वजह से खराब थी. उनको कई बार समझाया हूं, जब नहीं समझी तो गुस्से में आकर इसी टंगिया को उसके सिर दे मारा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है. पुलिस ने आरोपी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

