बिलासपुर: सोशल मीडिया लवर युवकों में इन दिनों बीच सड़क केक काटकर और फटाके फोड़कर बर्थडे मनाना एक तरह से ट्रेंड बन चुका है. न्यायधानी बिलासपुर में फिर से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें दर्जनभर युवक अपने दोस्त का बर्थडे मनाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ना केवल डायलॉगबाजी करते हुए रील्स बनाई बल्कि फटाके भी फोड़े.
जांजगीर-चांपा: शराब के नशे में स्कूल पहुंचीं महिला हेडमास्टर, टेबल पर पैर रखकर सो गईं
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो रतनपुर बाईपास रोड का बताया जा रहा है. जहां लगभग 14 से 15 युवक बीच सड़क पर अपने दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहले स्कूटी पर 4 केक रखे फिर बर्थडे बॉस को तलवार से उसे कटवाया. फिर जश्न मनाते हुए फटाखे भी फोड़े. इसका वीडियो उन्होंने खुद बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच में जुट गई है.
CG NEWS: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, कार गड्ढे में गिरने से हुआ हादसा
बता दें कि इससे पहले ग्राम लावर स्थित एक फार्म हाउस में जन्मदिन मनाने जा रहे कुछ युवक मस्तूरी रोड पर अपनी चलती कारों में स्टंटबाजी कर रहे थे. लापरवाही से कार चलाकर राहगीरों की जान जोखिम में डाल रहे थे. इन लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 पर यातायात जाम की स्थिति भी पैदा कर दी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 18 कारों को जब्त किया था. कारों में पाए गए व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

