कोंडागांव : कोंडागांव जिले के फरसगांव नगर से स्कूली छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रावास में दसवीं कक्षा के छात्र ने रूम में खिड़की पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मैदान में खेल रहे बच्चों ने हॉस्टल अधीक्षक और शिक्षकों को दी. मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है.
रहस्यमयी हालात में मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला फरसगांव नगर के एकलव्य आदर्श स्कूल के छात्रावास में आज सुबह बच्चें मैदान में खेल रहे थे. इसी दौरान उन्हें हॉस्टल बिल्डिंग के एक कमरे की खिड़की के लोहे की रेलिंग पर छात्र का फांसी से लटका शव दिखा. बच्चों ने तत्काल हॉस्टल अधीक्षक और शिक्षकों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मामले की सूचना पर तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
राजधानी में बैंक फ्रॉड: फर्जी बिल्डर बनकर 8.70 लाख उड़ाए, पुलिस ने दर्ज की FIR
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलाहल छात्र ने खैफनाक कदम क्यों उठाया है, इसका पता नहीं चल सका है. वहीं शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं बरामद हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पीएम रिपोर्ट से मामले में खुलासे हो सकते हैं.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

