धमतरी : नवरात्र के दौरान दुर्गा पंडाल में पंडा बने युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम धौरा भाटा का है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
CG NEWS : गृह प्रवेश समारोह में तेज रफ्तार कार पंडाल तोड़कर घुसी, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम धौरा भाटा निवासी विनोद कुमार इस साल दुर्गा पंडाल में पंडा की भूमिका निभा रहे थे। शुक्रवार दोपहर वे पंडाल से बाहर निकले और पास ही एक मकान में चले गए, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटे जब लोग देखने वहां पहुंचे तो हैरान रह गए। मकान के अंदर विनोद गमछे से फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। यह नज़ारा देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया और दुर्गा महोत्सव की खुशियां ग़म में बदल गई।
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
घटना की सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। नवरात्र के बीच हुई इस घटना से गांव में मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है पंडा बने विनोद की आत्महत्या ने पूरे उत्सव को ग़मगीन कर दिया है। अब सबकी निगाहें पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

