Tamilnadu Stampede : तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता से राजनेता बने विजय की रैली में भगदड़ मच गई जिसमें कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और 95 लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि रैली के आयोजकों का अनुमान था कि वहां 10 हजार के करीब लोग इकट्ठा होंगे। हालांकि जब लोग आने लगे तो तांता टूटने का नाम ही नहीं ले रहा था। करूर के रैली ग्राउंड में करीब 27 हजार लोग जमा हो गए।
CG News: कोरबा में नक्सली रामा इच्छा गिरफ्तार, SECL खदान में मजदूरी कर रहा था संगठन को समर्थन
अधिकारियों ने बताया कि रैली की योजना दोपहर 3 बजे से रात के 10 बजे तक की थी, हालांकि सुबह 11 बजे से ही लोगों का आना जारी था। सुबह से ही विजय का इंतजार करते-करते बहुत सारे लोगों का भूख और प्यास से बुरा हाल था। सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर 500 पुलिसकर्मियों को नैतानत किया गया था। उन्होंने कहा, विजय ने भी पुलिस के काम को सराहा है।
उन्होंने कहा, विजय ने यही कहा कि पार्टी कैडर को ही इस कुप्रबंधन की जम्मेदारी लेनी होगी। ऐसा तो नहीं हो सकता कि जितने लोगों की भीड़ हो उतने ही पुलिसकर्मी तैनात कर दिए जाएं। तमिलनाडु के डीजीपी ने कहा है कि जांच के बाद ही भगदड़ की असली वजह का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग गठित किया गया है।
रायपुर : रात 12 बजे के बाद नहीं खुलेंगे होटल-ढाबे, क्लब और रेस्टोरेंट, प्रशासन ने जारी किया नोटिस
रैली में क्या हुआ था
बता दें कि विजय ने 2024 में ही तमिलगा वेत्री कजगम नाम की पार्टी लॉन्च की है। वह तीन दशक से तमिल सिनेमा के स्टार हैं। बताया गया कि विजय ने शाम को 7 बजकर 30 मिनट के करीब भाषण देना शुरू ही किया था कि भगदड़ मच गई। लोग सुबह से ही उनका इंतजार कर रहे थे। इतनी ज्यादा भीड़ और भयंकर उमस की वजह से लोग बेहोश होकर गिरने लगे। कई बच्चे और महिलाएं बेहोश हो गईं। इसके बाद विजय ने अपना भाषण रोक दिया और लोगों को पानी की बोतल दी जाने लगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी स्थिति को संभालने की अपील की।
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने बताया कि अब तक 39लोगों की मौत हुई है जिनमें 13 पुरुष, 17 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 5 बच्चियों की भी भगदड़ में जान गई है। सरकार ने मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये की मदद राशि देने का ऐलान किया है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

