भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैच की सीरीज अक्टूबर के महीने में खेलनी है और इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि इसमें वनडे टीम की कमान शुभमन गिल को मिली है। उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली है।
Chhattisgarh: भांजे ने मामा को बंधक बनाकर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
अहमदाबाद में हुई थी बैठक
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जो वनडे स्क्वाड चुनी गई है। उसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स भी शामिल हैं। ये दोनों प्लेयर्स मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी की अहमदाबाद में बैठक हुई थी। जहां इस बात की चर्चा हुई कि युवा शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल लें और उन्होंने इस बारे में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और कोच गौतम गंभीर से चर्चा भी की है।
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल अभी टेस्ट टीम के नियमित कप्तान हैं। जबकि वनडे और टी20 में वह उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ की थी। वहीं घर पर वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 140 रनों से शिकस्त दी है। वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी कर चुके हैं।
अमित शाह व CM विष्णुदेव साय ने मां दंतेश्वरी से मांगी प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना
रोहित की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचा था भारत
दूसरी तरफ रोहित शर्मा वनडे में भारत के लिए साल 2021 में नियमित कप्तान बने थे। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 56 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें से भारत ने सिर्फ 12 हारे और 42 में जीत दर्ज की। एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला। जबकि एक मैच टाई रहा है। रोहित की कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2018 और 2023 का खिताब जीता था। उनकी कप्तानी में भारत ने बिना एक भी मैच हारे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन वहां टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

