भारत और श्रीलंका की मेजबानी में ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट का आगाज हुए लगभग एक सप्ताह बीत चुका है। इस बीच ICC की ओर से ताजा ODI रैंकिंग का ऐलान कर दिया गया है। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ICC महिला ODI रैंकिंग में एक बार फिर अपना दबदबा बनाए रखा है। वहीं, ODI वर्ल्ड कप 2025 के शुरुआती चरण में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।
CG NEWS: पिता से पैसे ऐंठने के लिए बेटे ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
टॉप पर मंधाना का जलवा
स्मृति मंधाना फिलहाल ODI बल्लेबाजों की सूची में नंबर 1 पर बनी हुई हैं। मंधाना (791 रेटिंग) और दूसरे स्थान पर मौजूद नैट साइवर-ब्रंट (731) के बीच अच्छा खासा अंतर है। टॉप-10 ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह इकलौती भारतीय बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी का तीसरे स्थान पर कब्जा बरकरार है। साउथ फ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स ने 6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ते हुए रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाई और अब वह चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं, वर्ल्ड कप में पहले मैच में शतक जड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया की एश गार्डनर सात पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पॉइंट हासिल कर ली है।
इसके अलावा न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन सात स्थान की छलांग के साथ आठवें स्थान पर पहुंची हैं, जबकि पाकिस्तान की बाएं हाथ की बल्लेबाज सिदरा अमीन तीन पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
दीप्ति शर्मा को हुआ नुकसान
महिला गेंदबाजों की ODI रैंकिंग में शीर्ष 10 में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर बनी हुई हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मरिजाने कैप (5वें) और ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग (7वें) को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। वहीं, भारत की दीप्ति शर्मा (छठे) और हैली मैथ्यूज (8वें) को एक-एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में एश गार्डनर (482 रेटिंग) अब भी शीर्ष पर हैं और उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। उनकी साथी खिलाड़ी किम गार्थ चार स्थान की बढ़त के साथ 18वें स्थान पर पहुंची हैं, जबकि सोफी डिवाइन ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर एक स्थान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर जगह बनाई है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

