दुर्ग : भिलाई टाऊनशिप में भीख मांगने वाले अब चोरी की घटना को भी अंजाम दे रहे हैं. टाउनशिप में 15 दिन के भीतर 7 ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. ताजा मामला भिलाई के सेक्टर 1, सड़क 11 का है, जहां भीख मांगने आए पति-पत्नी ने मकान से लैपटॉप पार कर दिया.
Chhattisgarh Bharatmala scam: ईओडब्ल्यू के बाद ED और CBI भी कर सकते हैं जांच
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में भीख मांगने के लिए घर के गेट पर एक महिला एक पुरुष और एक बच्चा खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. सभी बहुत देर तक गेट पर ही खड़े रहे. घर में कोई नजर नहीं आने पर चोर शातिर चोर ने गेट का दरवाजा धीरे से खोला और फिर घर के अंदर दाखिल हो गया. कुछ सेकेंड बाद बाहर निकला, तो उसके हाथ में लैपटॉप था.
उसने लैपटॉप को अपने साथ वाली महिला के थैले में डाला और सभी वहां से रफू चक्कर हो गए. मकान मालिक नागेश्वर राव शाम के वक्त घर पहुंचे तो उन्हें लैपटॉप नहीं मिला, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया. तो चोरी की वारदात सामने आई.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

