रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भर मिशन का शुभारंभ किया. इस योजना से देश के 100 जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, कोरबा और जशपुर जिले भी इस योजना में शामिल हैं. इस अवसर पर सीएम साय ने कहा कि जिन जिलों में अनाज उत्पादन कम होते हैं, ऐसे क्षेत्रों के किसानों को विशेष सुविधाएं दी जाएंगी.
CG CRIME: गार्ड की ड्यूटी के दौरान हत्या, शराब के विवाद में हुआ हमला
राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) के कृषक सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के अन्नदाताओं के लिए दो महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की है, जिससे कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी.
सीएम साय ने बताया कि इन योजनाओं के तहत उन जिलों को प्राथमिकता दी गई है, जहां अनाज का उत्पादन कम है. ऐसे क्षेत्रों में किसानों को विशेष सुविधाएं, तकनीकी सहायता और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके.
उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी सुधारों से किसानों को बड़ा लाभ हुआ है. खाद्यान्न, कृषि उपकरणों और संयंत्रों की कीमतों में कमी आई है, वहीं ट्रैक्टर के दाम में करीब 1 लाख रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है.
रायपुर: इलाज के लिए जंगल सफारी से गुजरात भेजी गई बीमार बाघिन बिजली अब नहीं रही
इसके साथ ही सीएम साय ने बताया कि राज्य सरकार ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाई जा सके और जिलों की स्थिति की समीक्षा के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके.
नई योजनाओं से उम्मीद है कि किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण मिलेगा और कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

