धमतरी : आईजी अमरेश कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एसपी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा आज तड़के सुबह एक विशेष सघन “अभियान निश्चय” चलाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 92 स्थानों पर दबिश दी गई एवं संदेहियों को चेक किया गया। इस दौरान अलग-अलग कुल 18 टीम बनाकर गुंडा-बदमाश,असामाजिक तत्व एवं मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की गई।
कांकेर में लगातार बारिश का कहर… ग्रामीण अंचलों की सड़कें जलमग्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त
अन्य कार्यवाही- रेड कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से जर्दा गुटखा बनाने की फैक्ट्री जिसमें हैवी मशीनरी लगे हैं। उक्त के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। “उल्लेखनीय है कि मात्र दो दिन पूर्व ही धमतरी पुलिस ने सघन अभियान चलाकर एक ही दिन में 37 आबकारी मामलों में कार्यवाही की थी, जिसमें विशेष रूप से विभिन्न ढाबों पर की गई कार्रवाई भी शामिल थी।”
Chhattisgarh News: महिला बाउंसरों की युवक पर बर्बर पिटाई, प्रमोशन के विवाद में सनसनीखेज घटना
अभियान की प्रमुख कार्यवाही
◆ एनडीपीएस एक्ट-:
कुल 03 प्रकरण,03 आरोपी गिरफ्तार
◆ जप्त मादक पदार्थ :
▪️ 1 किलो 90 ग्राम मादक पदार्थ गांजा
◆ आबकारी एक्ट-:
● 20 प्रकरण,20 आरोपी गिरफ्तार,84.100 लीटर अवैध शराब जप्त
◆ प्रतिबंधक कार्यवाही-:
धारा 170 बीएनएसएस. के तहत – 15 प्रकरण 15 व्यक्ति
◆ धारा 126- 135 बीएनएसएस. के तहत – 21 प्रकरण 22 व्यक्ति
◆ आर्म्स एक्ट
● 02 प्रकरण 02 आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
कुल 92 स्थानों में दबिश देकर संदेहियों को चेक किया गया।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

