रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनावों के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगा. मुख्यमंत्री साय ने यह बात छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन के नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कही. भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी और नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के सदस्य नितिन नबीन बिहार विधानसभा चुनाव में पटना की बांकीपुर सीट से दोबारा ताल ठोक रहे हैं. नितिन नबीन के नामांकन के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहे.
नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने उल्लेखनीय विकास किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. विधानसभा चुनावों के परिणाम आने पर राजग एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बीच पहले और दूसरे चरण का नामांकन की प्रक्रिया जारी है. पहले दौर के नामांकन के लिए कल यानी 17 अक्टूबर तक का समय है, जबकि दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर की तारीख मुख्य चुनाव आयोग ने निर्धारित की है. वहीं बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं जो कि छह नवंबर और 11 नवंबर है जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
नितिन नबीन ने नामांकन के बाद किया ट्वीट
मंत्री नितिन नबीन ने नामांकन के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि नमन् बांकीपुर! बांकीपुर विधानसभा से लगातार पांचवीं बार नामांकन करना मेरे लिए अपार गर्व, सम्मान और उत्साह का क्षण है. बांकीपुर की सम्मानित जनता एवं मेरे कार्यकर्ता साथी, आप सभी ने सदा एक अभिभावक की तरह मेरा मार्गदर्शन और स्नेह दिया है, जिसके लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूं. यह केवल नामांकन नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और विकास की उस यात्रा का अगला अध्याय है, जिसे हमने साथ मिलकर आगे बढ़ाया है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थिति रहे.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

