जगदलपुर : किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन के अरकू सेक्शन (आंध्र प्रदेश) में रविवार तड़के एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन एक बड़े बोल्डर से टकरा गई, जिससे उसका एक इंजन पटरी से उतर गया।
रायपुर के डॉ. ललित शुक्ला को राष्ट्रपति मुर्मू से मिला ‘उत्कृष्ट राज्य मास्टर ट्रेनर’ सम्मान
घटना त्याडा और चिमडिपल्ली स्टेशन के बीच सुबह करीब चार बजे हुई। जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी किरंदुल से लौह अयस्क भरकर विशाखापत्तनम जा रही थी। अरकू सेक्शन में यह मार्ग सिंगल लाइन है, जिसके चलते हादसे के बाद पूरे सेक्शन में रेल आवागमन बंद हो गया। घटनास्थल जगदलपुर से लगभग 240 किलोमीटर दूर है।
राज्योत्सव 2025: पीएम के स्वागत को लेकर मंत्री ओपी चौधरी और डिप्टी CM साव ने तैयारियों का किया जायजा
मौके पर पहुंचे एक रेल अधिकारी ने बताया कि हादसा अनंतगिरी घाट क्षेत्र में भू-स्खलन के कारण हुआ। पहाड़ी से एक विशाल चट्टान टूटकर पटरी पर गिर गई, जिससे मालगाड़ी टकरा गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना के डेढ़ घंटे पहले ही उसी ट्रैक से किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस गुजरी थी। इंजन को पटरी पर लाने का काम रेलवे की टीम ने शुरू कर दिया है और शाम तक लाइन बहाल होने की संभावना जताई जा रही है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

