रायपुर: राजधानी रायपुर में शनिवार रात बंजारी वाले बाबा के उर्स कार्यक्रम के दौरान एक युवक पर दो बदमाशों ने बेसबॉल स्टिक और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना रात करीब 8 बजे नूरजहां प्राइम के पास की बताई जा रही है। घायल युवक की पहचान आर्यन खान उर्फ अवि के रूप में हुई है, जो घटना के बाद किसी तरह खुद को संभालते हुए कोतवाली थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
Chhattisgarh: राइस मिल में भीषण आग, धान से भरी ट्रक जलकर खाक
मिली जानकारी के अनुसार, आर्यन खान उर्स कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इस दौरान वह नूरजहां प्राइम के पास से गुजर रहा था, तभी उसने देखा कि संजय नगर मदनी चौक निवासी दानिश और ज़ीशान नाम के दो युवक बाजे वाली गाड़ी के ऊपर चढ़े हुए थे। आर्यन ने उन्हें गाड़ी के ऊपर से नीचे उतरने की हिदायत दी, जिस पर दोनों आरोपियों ने विवाद शुरू कर दिया। बात बढ़ने पर दोनों बदमाशों ने पहले गाली-गलौज की और फिर आर्यन पर बेसबॉल स्टिक और लोहे की रॉड से बेरहमी से हमला कर दिया। हमले में आर्यन खान के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह उसे वहां से निकाला। इसके बाद वह सीधा कोतवाली थाना पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दानिश और ज़ीशान के खिलाफ जानलेवा हमला (धारा 307) सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी विवाद और झगड़े के मामलों की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। फिलहाल घायल आर्यन खान का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। उधर, इस घटना के बाद उर्स स्थल पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर सुरक्षा बढ़ा दी और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना की पूरी जांच की जा रही है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

