CG Murder Case: छ्त्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में दीपावली पर हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है. पटाखा फोड़ने के मामूली विवाद को लेकर शख्स की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान बाल मुकुंद सोनी के रूप में हुई है. इलाके में दहशत का माहौल है. पूरा मामला कोटमी सोनार चौकी का है. जानकारी के अनुसार, कोटमी सोनार गांव में बाल मुकुंद अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहता था.
CG News: अंधकार से प्रकाश की ओर… सरेंडर नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में लौटकर मनाई दीपावली
रात में पटाखों की आवाज से उसकी मां को सोने में परेशानी हो रही थी. इसलिए वह बाहर पटाखा फोड़ने से मना करने गया. इसी दौरान अज्ञात लोगों और बाल मुकुंद के बीच विवाद हो गया. मंगलवार सुबह घर के कमरे में बाल मुकुंद की खून से लथपथ लाश मिली. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. बिलासपुर से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है.
Diwali 2025 : PM मोदी ने INS विक्रांत पर जवानों के साथ मनाई दिवाली, कहा- यह मेरे लिए खास अवसर
वहीं मृतक की मां से पूछताछ की गई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों को बाल मुकुंद ने पटाखा फोड़ने से मना किया था. जिसके बाद उनके बीच विवाद हुआ लेकिन कुछ देर बाद वह वापस चले गए थे. आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हीं ने बाल मुकुंद को मौत के घाट उतारा है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

