कोरबा : जिले में कर्ज से परेशान एक किसान ने जहर खाकर जान दे दी। खमरिया के रहने वाले राजकुमार (50 साल) आवास योजना के तहत घर बनवाया था, लेकिन पर्याप्त राशि न होने के कारण उधार पैसे लिए थे। कर्ज से परेशान उसने 22 अक्टूबर को कीटनाशक खा लिया।
मानवता शर्मसार: नदी किनारे बाड़े में कैद 200+ गाय-भैंस, कई घायल, कई की मौत
मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। परिजन राजकुमार को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था, उसने शराब पीना भी शुरू कर दिया था। बताया जा रहा है कि राजकुमार बुधवार (22 अक्टूबर) सुबह नशे की हालत में घर लौटा था। खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया। उसकी पत्नी और दो बच्चे अपने-अपने काम पर चले गए थे।
छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल: 4 निरीक्षक और 13 पुलिसकर्मियों का तबादला, SSP ने किए आदेश जारी
जब उसकी पत्नी खेत से काम कर घर लौटी, तो उसने राजकुमार को खाट पर पड़ा और उल्टी करते देखा। पास में खेत में छिड़काव करने वाले कीटनाशक की शीशी पड़ी हुई थी।उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

