Chhattisgarh Rajyotsava 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राज्योत्सव समारोह में हिस्सा लेने रायपुर पहुंचेंगे। ऐसे में उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो रहीं हैं। शुक्रवार को CM विष्णुदेव साय ने दौरे से पहले सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। 12 लोकनृत्यों के माध्यम से PM मोदी का स्वागत किया जायेगा।
एयरपोर्ट से नवा रायपुर M-01 आवास तक 12 मंच बनाए गए हैं। हर मंच पर एक लोकनृत्य के माध्यम से कलाकार स्वागत करेंगे। शैला नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा की अलग- अलग मंचों से प्रस्तुति दी जाएगी। मंचों में कलाकारों के साथ BJP कार्यकर्ता PM का स्वागत करेंगे।
SDM का रेत परिवहन रोकने का आदेश, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर लगाए ‘होश में आओ’ के नारे
निरीक्षण के बाद CM विष्णुदेव साय ने कहा कि, एक नवंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माण को 25 साल हो जाएंगे। रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे। दिनभर में प्रधानमंत्री मोदी के 5 कार्यक्रम होंगे। सीएम श्री साय ने आगे कहा कि, पहले सत्य साईं अस्पताल प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे। जहां वे अस्पताल में 2500 बच्चों से मुलाकात करेंगे और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण भी करेंगे। बहुत सुंदर ट्राइबल म्यूजियम बनकर तैयार है। जनजातीय समाज के 14 विद्रोह का चित्रण म्यूजियम में किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ट्राइबल म्यूजियम का भी लोकार्पण करेंगे।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

