रायपुर : छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है. उनका दो दिवसीय दौरा अब सिर्फ एक दिवसीय दौरे में तब्दील हो गया है. पीएम मोदी केवल एक नवंबर को रायपुर में रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नवा रायपुर के सत्य साईं अस्पताल में बच्चों से मुलाकात करेंगे.
छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सौगात! दिल्ली के लिए दो नई उड़ानें आज से शुरू
यहां से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जाएंगे. फिर नवा रायपुर में नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे. नए विधानसभा से आदिवासी संग्रहालय जाएंगे. इसके बाद शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
हफ्तों के बाद खुला राज! Bigg Boss Star की गाड़ी ने मचाई हलचल, CCTV फुटेज ने किया Exposed
उल्लेखनीय है कि पहले निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन बिहार चुनाव में उनकी व्यसतता के चलते अब वे सीधे 1 नवंबर को ही रायपुर आएंगे. इस वर्ष छत्तीसगढ़ गठन को 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और छत्तीसगढ़ में रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. इस समारोह में शामिल होने का न्योता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पीएम मोदी को दिया था.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

