रायपुर : राज्य स्थापना के 25वें राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को रायपुर प्रवास पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा घेराबंदी में 30 आईपीएस अफसरों और 100 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये अफसर प्रधानमंत्री के रूट और कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा संभालेंगे। मेफेयर होटल में ठहराव के दौरान तीन आइपीएस और दो दर्जन राजपत्रित अधिकारी सुरक्षा की निगरानी करेंगे।
खेत में सिंचाई करते वक्त करंट लगने से युवक और 12 साल के बच्चे की मौत
पुलिस ने शहर को हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और रेलवे स्टेशन, इंटर-स्टेट बस टर्मिनल और एयरपोर्ट सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में सादी वर्दी में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
CG में मॉब लिंचिंग: चोर समझकर ग्रामीणों ने पीटा, दलित की मौत
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीजी दीपांशु काबरा को सौंपी गई है। वहीं, एसएसपी डा. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पांच हजार से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। रायपुर पुलिस के साथ बस्तर, सरगुजा और अन्य जिलों से भी बल बुलाया गया है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

