Shah Rukh Khan : रोमांस किंग के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर शाहरुख खान इंडस्ट्री के वो सुपरस्टार हैं, जिनकी फिल्म आए या ना आए वह सुर्खियों में जरूर बने रहते हैं। आज शाहरुख खान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं और पूरी दुनिया से फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। शाहरुख खान का बर्थडे उनके फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं होता। उनके घर मन्नत के सामने फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है। शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं, विदेशों में भी है और वह बेशुमार दौलत और फेम के मालिक हैं। लेकिन, क्या आप शाहरुख खान के उस डर के बारे में जानते हैं, जिसके साथ सुपरस्टार हर सुबह उठते हैं। शाहरुख खा ने खुद इसका खुलासा किया था।
RBI का बड़ा खुलासा: बाजार में अब भी घूम रहे हैं ₹2000 के नोट, जानिए कहां छिपी है ये करेंसी
शाहरुख खान की जिंदगी का सबसे बड़ा डर
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘माय नेम इज खान’ की शूटिंग के दौरान ‘लिविंग विद ए सुपरस्टार एसआरके एपिसोड 2’ के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि उन्हें इस बात से डर लगता है कि वह एक सुबह उठेंगे और उनके पास देने के लिए कुछ नहीं होगा। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था- ‘मुझे इस बात का डर है कि एक सुबह मैं उठूंगा और मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं होगा, क्योंकि मैंने बहुत सारे रास्ते छोड़ दिए हैं। क्या होगा, जब मुझमें उत्साह की कमी हो जाएगी और मैं बोरिंग काम करने लगूंगा। मुझे डर लगता है कि मैं जब रोऊंगा तब मेरे साथ कोई नहीं रोएगा। और ये एक सुबह होगा और लोग कहेंगे, वो बहुत अच्छा एक्टर था।’
नहीं करना चाहते 40 दिन में पूरी करने वाली फिल्में
शाहरुख खान ऐसी फिल्में नहीं करना चाहते, जो सिर्फ 40 दिन में बनकर तैयार हो जाएं। उन्होंने कहा था- ‘मुझे उम्मीद है कि वो दिन कभी नहीं आएगा, जब मैं बोर हो जाऊंगा और खुद से कहूंगा कि कोई बात नहीं, रेगुलर फिल्में कर लेता हूं, जो 40 दिन में बनकर पूरी हो जाए, बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाए और मैं अपने लिए नई कार खरीदकर खुश हो जाऊं। मुझे ये सब सोचकर डर लगता है। मुझे डर लगता है कि जब मुझमें उत्साह की कमी हो जाएगी, तब मैं बोरिंग काम और फिल्में कर लग जाऊंगा।’
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

