Jemimah Rodrigues: भारत की बेटी ने फिर इतिहास रचा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 रनों की नाबाद पारी खेलकर जेमिमा रॉड्रिग्स ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत को गौरव दिलाया। जेमिमा का बस एक ही मिशन था, भारत को जिताना। यही था वह जुनून जिसने जेमिमा को एक साधारण मुंबई की लड़की से विश्व चैंपियन बना दिया।
उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ राजभवन में आतिथ्य की सराहना की, राज्यपाल डेका को धन्यवाद
चर्च की गलियों से क्रिकेट के मैदान तक
मुंबई के बांद्रा में जन्मी जेमिमा बचपन से ही स्पोर्ट्स में अव्वल रहीं। उनके पिता जोसे रॉड्रिग्स एक कोच हैं और वही उनके पहले शिक्षक भी थे। घर की छत पर टेनिस बॉल से खेलते-खेलते जेमिमा ने क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। स्कूल के दिनों में वे हॉकी टीम की कप्तान भी रहीं, लेकिन क्रिकेट का जुनून हर खेल से ऊपर था।
जेमिमा रॉड्रिग्स ने 2025 महिला वनडे विश्व कप में सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन बनाएं। वह भारत को फाइनल में पहुंचाने वाली पारी खेलते हुए वर्ल्ड कप 2025 में भारत की टॉप रन-स्कोरर बनीं। जेमिमा विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की स्टार प्लेयर हैं। 2022 एशियन गेम्स की गोल्ड मेडल विनिंग टीम की अहम सदस्य रहीं। ICC के अनुसार, 2025 में उन्हें “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब मिला। यह सिर्फ रिकॉर्ड नहीं, यह उस नई सोच की दस्तक है जो कहती है कि “लड़कियां अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं।”
जेमिमा का लाइफस्टाइल
जेमिमा की पहचान सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं। वह गिटार बजाती हैं, गाना गाती हैं और सोशल मीडिया पर अपनी रील्स से लाखों फैंस को जोड़ती हैं। फिटनेस को लेकर बेहद अनुशासित, वह सुबह योग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से दिन की शुरुआत करती हैं। जेमिमा मानती हैं, “हर दिन खुद को कल से बेहतर बनाना ही असली जीत है।”
जेमिमा की कमाई
बात करें जेमिमा रोड्रिग्स की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2025 में उनकी कुल संपत्ति लगभग 10 से 12 करोड़ रुपये आंकी जाती है। उनकी आय के मुख्य स्त्रोत में बीसीसीआई, विमेंस प्रीमियर लीग की फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट और विदेशी लीग्स शामिल हैं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

