ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए टी-20 सीरीज में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। सीरीज का पांचवां मैच ब्रिस्बेन में खेला गया, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस बीच सीरीज के खत्म होने के बाद अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। आखिरी टी-20 में भारत ने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण अंत में मैच को रद्द करना पड़ा।जब ये मैच रुका तब गिल ने 16 गेंदों पर 29 और अभिषेक ने 13 गेंदों पर 23 रन बनाकर भारत को आक्रामक शुरुआत दिलाई थी।
गुजरात ATS की बड़ी सफलता: देश में धमाकों की साजिश रच रहे 3 आतंकी दबोचे गए
शुभमन के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर अभिषेक ने क्या कहा?
अभिषेक ने गिल की आक्रामक पारी का जिक्र करते हुए कहा कि सर हम आग और बर्फ नहीं, हम आग और आग हैं। आज बर्फ नहीं थी, बस आग थी। उन्होंने आगे कहा कि मैं उसका खेल जानता हूं, वह किन गेंदबाजों को निशाना बनाएगा और वह भी मेरे खेल को अच्छे से समझता है। वह कई बार वह आकर मुझसे कहता है, कुछ गेंदें संभल कर खेलो और फिर यह खास शॉट खेलो। हम बचपन से रूममेट रहे हैं और इसी वजह से हम एकदूसरे की खेल को इतना अच्छे से समझते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने भी की अभिषेक और शुभमन की तारीफ
अभिषेक शर्मा के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आए थे। सूर्या ने मैच के बाद इस जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि जब अभिषेक और शुभमन टॉप ऑर्डर में एक साथ बल्लेबाजी करते हैं तो वे फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला देते हैं।
उन्होंने कहा कि गोल्ड कोस्ट में खेले गए पिछले मैच जैसी मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने पिच को अच्छी तरह से समझ कर पावरप्ले को बिना जोखिम उठाए खत्म किया। खिलाड़ी अनुभव से सीखते हैं। वे अच्छी तरह से संवाद करते हैं और सीख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल एक साथ बल्लेबाजी करते हैं तो वे सभी के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि यह जोड़ी खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के विभिन्न पहलुओं को सीख रही हैं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

