CGPSC 2024 Interview : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) के इंटरव्यू आज से शुरू हो गए हैं. मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू 10 नवंबर से 20 नवंबर तक इंटरव्यू का कार्यक्रम रखा गया है. वहीं, 20 नवंबर की देर रात ही नतीजे (CGPSC Result 2024) जारी कर दिए जाएंगे. पीएससी कार्यालय पर साक्षात्कार का आयोजन किया गया है.
पुलिस अधिकारी पर लगा गंभीर आरोप: पत्नी को जिंदा करने के लिए श्मशान घाट में तंत्र-मंत्र करवाया
मुख्य परीक्षा के बाद 643 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित हुए थे. इंटरव्यू के बाद 246 पदों पर भर्ती की जाएगी. सीजीपीएससी (CGPSC 2024) परीक्षा के तहत डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, एक्साइज सब इंस्पेक्टर समेत 17 सेवाओं के लिए पद भरे जाएंगे.
सुकमा में नक्सलियों का बड़ा हमला, जवानों की सर्चिंग पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट
इसमें सबसे ज्यादा 90 पद एक्साइज सब इंस्पेक्टर के लिए हैं, जबकि डिप्टी कलेक्टर के 7 और डीएसपी के 21 पद शामिल हैं. आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के दौरान आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

