Delhi Bomb Threat: लाल किला धमाके के बाद दिल्ली में दहशत का माहौल और गहरा गया है। राजधानी पहले से ही हाई-अलर्ट पर है, इसी बीच मंगलवार सुबह एक फोन कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों को फिर से सक्रिय कर दिया। कॉलर ने दावा किया कि दिल्ली की दो CRPF स्कूलों और तीन जिला अदालतों में बम होने की धमकी वाला ईमेल आया है। इन अदालतों में साकेत कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट भी शामिल हैं।इनपुट मिलते ही दिल्ली पुलिस ने सभी पांचों स्थानों को फौरन खाली कराया और बम स्क्वाड के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। डॉग स्क्वाड, स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं।फिलहाल पुलिस मेल और फोन कॉल के सोर्स की जांच कर रही है और इसे लाल किला विस्फोट के बाद जारी घटनाओं की कड़ी के रूप में भी देख रही है।
दिल्ली में एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। मंगलवार सुबह दो सीआरपीएफ स्कूलों—द्वारका स्थित CRPF स्कूल और प्रशांत विहार के CRPF स्कूल—को धमकी भरा पीसीआर कॉल मिला। कॉल करने वाले ने दावा किया कि दोनों स्कूलों में बम रखा गया है। धमकी देने के तुरंत बाद कॉलर ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। इसके साथ ही दिल्ली की तीन जिला अदालतों को भी ईमेल के ज़रिए बम रखे होने की सूचना भेजी गई। साकेत कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और वहां सघन तलाशी अभियान चल रहा है। पटियाला हाउस कोर्ट में भी बम की धमकी के बाद तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। तीसरी अदालत में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है और तलाशी जारी है। पुलिस, बम डिस्पोज़ल स्क्वाड और स्पेशल सेल की टीमें सभी स्थानों पर मौजूद हैं। धमकी भरे कॉल और ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ व्यापम के कड़े निर्देश: ड्रेस कोड व नियमों का उल्लंघन हुआ तो परीक्षा से होगी सीधी छुट्टी
दिल्ली की साकेत जिला अदालत में मंगलवार सुबह बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद पूरे परिसर को खाली करा लिया गया। सभी अधिवक्ता, वादी और कर्मचारी अदालत भवनों से बाहर निकल आए। सुरक्षा कारणों से अगले दो घंटे के लिए सभी न्यायिक प्रक्रियाएं स्थगित कर दी गई हैं। पुलिस व बम निरोधक दस्ता परिसर की तलाशी में जुटा हुआ है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

