रायपुर : राजधानी में देर रात एक बड़ी दुर्घटना उस समय हो गई जब उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की पायलट स्कॉर्पियो वाहन खालसा स्कूल के सामने, कोर्ट परिसर के ठीक सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां रात करीब 12:45 बजे के आसपास घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने देखा कि स्कॉर्पियो वाहन का चालक शराब के नशे में धुत अवस्था में था और लड़खड़ाते हुए खुद को संभालने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
गाड़ी चालक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह ड्यूटी समाप्त होने के बाद वाहन लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान खालसा स्कूल के सामने एक ऑटो चालक ने अचानक वाहन को बगल से ओवरटेक करने की कोशिश की। ऑटो की इस हरकत से स्कॉर्पियो चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित वाहन सीधे डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया और सामने लगे खंभे से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन चलने लायक नहीं बचा।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि रफ्तार भी काफी तेज थी, जिस वजह से नुकसान ज्यादा हुआ। वाहन का नंबर CG 08 BC 9909 है, जो उद्योग मंत्री की पायलट गाड़ियों में से एक बताया जा रहा है। हालांकि दुर्घटना के समय वाहन में मंत्री नहीं थे, केवल चालक ही मौजूद था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले चालक की हालत की जांच की। चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि होने के बाद उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, चालक का अल्कोहल लेवल मानक से काफी ऊपर पाया गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में किसी भी आम नागरिक को चोट नहीं आई है, जो बड़ी राहत की बात रही। सड़क पर देर रात ट्रैफिक कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया, वरना वाहन की रफ्तार और टक्कर की तीव्रता को देखते हुए जनहानि की संभावना भी थी।
पुलिस अब ऑटो चालक की भी खोजबीन कर रही है, ताकि उसकी ओर से लापरवाही हुई या नहीं, इसकी पुष्टि हो सके। वहीं प्रशासनिक स्तर पर यह सवाल भी उठ रहा है कि मंत्री-स्तर की पायलट गाड़ी का चालक ड्यूटी के बाद शराब पीकर वाहन क्यों चला रहा था और उस पर विभागीय कार्रवाई कब होगी। फिलहाल पुलिस ने चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और शराब पीकर वाहन चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच जारी है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

