बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कैश वैन डकैती का एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में सिद्दापुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरी वारदात में आरोपियों ने 7.11 करोड़ रुपये लूट लिए हैं। जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने खुद को RBI का बताकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
कैसे हुई लूट की पूरी वारदात?
47 साल के विनोद चंद्रार की शिकायत के मुताबिक, वे CMS इनो सिस्टम लिमिटेड, HBR लेआउट, बेंगलुरु में ब्रांच मैनेजर के तौर पर काम करते हैं। कंपनी हर दिन जेपी नगर, एमजी टावर, सरक्की मेन रोड, ITI लेआउट में HDFC बैंक करेंसी चेस्ट से कैश निकालती है और बेंगलुरु में अलग-अलग HDFC बैंक ATM में जमा करने के लिए अपनी गाड़ी में लोड करती है। घटना वाले दिन, सुबह करीब 9:30 बजे, कस्टोडियन अफताब की देखरेख में, कंपनी की टाटा योद्धा गाड़ी (GJ-01-HT-9173) ड्राइवर बिनोद कुमार और गनमैन राजन्ना और तम्मैया के साथ बैंक के लिए निकली। दोपहर करीब 12:24 बजे, उन्होंने जेपी नगर HDFC करेंसी चेस्ट से ₹7,11,00,000 (सात करोड़ ग्यारह लाख) निकाले, कैश को डिब्बों में पैक किया और टाटा योद्धा गाड़ी में लोड किया।
जब शिकायतकर्ता और CMS FIT मैनेजर फारूक पाशा अपनी ब्रांच में थे, तो ड्राइवर बिनोद कुमार ने फारूक पाशा को फ़ोन किया। उसने बताया कि जयनगर अशोक पिलर से लालबाग सिद्धपुरा गेट की तरफ जाते समय, एक इनोवा कार (KA-03-NC-8052) ने उनकी गाड़ी को रोका। उसमें से लगभग पांच से छह आदमी उतरे, उन्होंने खुद को RBI से बताया और उन्हें गाड़ी से बाहर निकलने को कहा। उन्होंने कस्टोडियन अफ़ताब और गनमैन राजन्ना और तम्मैया को अपनी इनोवा में बिठा लिया, और ड्राइवर को अकेले कैश वाली गाड़ी चलाने को कहा। यह पता नहीं है कि तीनों स्टाफ मेंबर को कहां ले जाया गया। बाद में, पिस्तौल दिखाकर, उन लोगों ने कथित तौर पर ड्राइवर को धमकाया और डेयरी सर्कल फ़्लाईओवर पर गाड़ी से पूरे ₹7.11 करोड़ लूट लिए, और भाग गए।
DSCA की हरी झंडी: अमेरिका भारत को देगा हाई-प्रिसिजन जैवलिन मिसाइल व एक्सकैलिबर प्रोजेक्टाइल्स
लुटेरे DVR को भी ले गए
शिकायत करने वाले ने तुरंत गाड़ी का GPRS चेक किया और कन्फर्म किया कि वह होसुर रोड, डेयरी सर्कल के पास है। उन्होंने दूसरे ब्रांच मैनेजर को बताया और उसके बाद सिक्योरिटी मैनेजर सैयद अहमद पाशा ने कंट्रोल रूम (112) पर कॉल करके मामले की जानकारी दी। कंपनी के टेक्नीशियन ने बाद में गाड़ी का DVR चेक किया और पता चला कि लुटेरे उसे भी ले गए थे। शिकायतकर्ता ने पुलिस से उन अनजान लोगों की पहचान करने की बात कही है जिन्होंने RBI अधिकारी बनकर स्टाफ को बंदूक दिखाकर धमकाया और कंपनी की टाटा योद्धा गाड़ी (GJ-01-HT-9173) से ₹7.11 करोड़ लूट लिए।
अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
कुल 5 स्पेशल टीम का गठन किया गया है। CCTV फुटेज की मदद से डकैती में शामिल इनोवा गाड़ी की मूवमेंट के बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस कमिश्नर सीमान्त कुमार सिंह खुद देर रात तक सिद्दापुरा पुलिस स्टेशन में रहे और पूरे मामले की मॉनिटरिंग की। पुलिस को आशंका है कि CMS से कुछ लोग इस अपराध का हिस्सा हो सकते हैं। घटना के समय कैश वैन में मौजूद CMS ड्राइवर, स्टाफ और 2 गन मैन से सघन पूछताछ की जा रही है। आखिरी बार इनोवा गाड़ी अवलहल्ली इलाके में दिखी है जहां से 2 रास्ते तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए जाते हैं, पुलिस की टीमों को इन दोनों राज्यों की ओर भेज कर गाड़ी को ट्रेस करने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

