Cyclonic Storm Alert: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। दिल्ली-NCR में 20 नवंबर, 2025 को दिन की शुरुआत तेज़ धूप के साथ हुई, लेकिन रात में इलाके में काफ़ी ठंड महसूस हुई और टेम्परेचर गिरकर 11°C पर आ गया। दिल्ली में शुक्रवार को मिनिमम टेम्परेचर 9°C और 11°C के बीच रहेगा जबकि मैक्सिमम टेम्परेचर 24°C और 27°C के बीच रहने की संभावना है। वहीं, देश के कुछ इलाकों में चक्रवाती तूफान की वजह से भारी बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पूर्वी राजस्थान के लिए भी शीतलहर (कोल्ड वेव) की चेतावनी जारी की है। वहीं, यूपी, हरियाणा-पंजाब में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के सीकर में सबसे कम तापमान 5.5°C दर्ज किया गया। पूरे मध्य और पश्चिमी भारत में ठंडी हवा चल रही है और ठंड का असर सबसे ज़्यादा इन्हीं राज्यों में दिख रहा है। वहीं, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 6°C से कम रहेगा। हिमाचल प्रदेश और पंजाब में कई जगहों पर 7-10°C के बीच तापमान रहेगा।
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
उधर, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, माहे और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की की संभावना है। इस दौरान 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण: CMO ने SIR फॉर्म भरने वाले नागरिकों को साइबर ठगी से सतर्क रहने की सलाह दी
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना साइक्लोन
मौसम विभाग ने कहा कि 21 नवंबर से बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने साइक्लोन सर्कुलेशन के कारण अंडमान सागर के ऊपर तूफान जैसा मौसम और तेज हवा चलने का अनुमान है, जिसकी रफ्तार 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। इसकी वजह से निकोबार द्वीपसमूह में एक या दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (07-20 सेंटीमीटर) होने का अनुमान है और अंडमान द्वीपसमूह में भी भारी बारिश (07-11 सेमी) होने का अनुमान है। भारी बारिश की वजह से मछुआरों को 23 नवंबर तक अंडमान सागर में न जाने की सलाह दी गई है। समुद्र में उंची लहरें उठने का अनुमान है। नावों को बहुत सावधानी से चलाएं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

