दुर्ग : पुलिस ने रिसामा रेलवे स्टेशन यात्री प्रतीक्षालय से ओडिशा निवासी एक युवक को गांजे के साथ पकड़ा है। आरोपी के ट्रॉली बैग से 9 किलो 668 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के पास से मोबाइल फोन और नकदी भी मिली है।
बस्तर ओलंपिक 2025 का जगदलपुर में भव्य आगाज, 1822 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
मामला अंडा थाना क्षेत्र का है। घटना 22 नवंबर की है। ओडिशा का युवक संबलपुर से 1 ट्रॉली बैग में गांजा भरकर दुर्ग जंक्शन पहुंचा। यहां दल्लीराजहरा जाने वाली लोकल ट्रेन का इंतजार किया। इसके बाद लोकल ट्रेन से रिसामा रेलवे स्टेशन पर उतरा। इस दौरान उसे न तो जीआरपी ने पकड़ा और न ही आरपीएफ ने। गांजा बेचने के लिए बाहर निकला तो अंडा थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
CG News: 1 करोड़ से अधिक का 3,266 क्विंटल अवैध धान जब्त, 30 मामलों में बड़ी कार्रवाई
ट्रेनों में अब लगातार नशीली दवाएं और गांजा की तस्करी के मामले में सामने आने लगे हैं। 22 नवंबर की दोपहर 2.10 बजे अंडा थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि टांगरपाड़ा, तोरा, बरगढ़ (ओडिशा) निवासी शखील बाग नाम का युवक ट्रॉली बैग में गांजा रखकर दल्लीराजहरा जाने वाली ट्रेन से रिसामा स्टेशन पहुंचेगा और वहां से अंडा क्षेत्र में इसे खपाने की तैयारी में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रिसामा रेलवे स्टेशन के बाहर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। शाम करीब 6 बजे पुलिस टीम ने रिसामा रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में आरोपी को पकड़ा। आरोपी के बैग से दो सफेद प्लास्टिक की थैलियों में भरा हुआ कच्चा दानेदार गांजा, एक रियलमी मोबाइल फोन और 1,350 रुपए नकद बरामद हुए।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

