IND vs SA ODI Raipur: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वन डे मैच खेल जाएगा. इस मैच के लिए दूसरे चरण की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की साइट 28 नवंबर को शाम 5 बजे से खोल दी जाएगी. इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने टिकटजिनी डॉट इन को जिम्मेदारी दी है. इससे पूर्व 22 नवंबर को शाम 5 बजकर 4 मिनट पर बुकिंग साइट ओपन होने के बाद 5 बजकर 20 मीनट पर ही क्लोज कर दिया गया था. इस 16 मिनट में ही 18 हजार टिकटों की बुकिंग का दावा क्रिकेट संघ ने किया.
इस दौरान संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया था कि बुकिंग साइट पर एकाएक बढ़े दबाव के कारण सर्वर जाम होने का खतरा था, इसलिए पहले चरण की साइट बंद करने के बाद दूसरे चरण की बुकिंग शुक्रवार को शुरू कर दी जाएगी. इस दूसरे चरण में भी एक आईडी पर केवल चार टिकटें दी जाएंगी. टिकट बुक होने के बाद इसके फिजिकल टिकट के लिए ऑनलाइन बुक कराने वालों को अपने स्मार्टफोन के साथ राजधानी के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम के काउंटर में आना होगा. यह काउंटर 24 नवंबर से खोला गया, जो 2 दिसंबर को शाम तक रहेगा. 50 हजार से अधिक दर्शक क्षमता वाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में क्रिकेट संघ ने 46 हजार टिकटों के बिक्री की जानकारी दी थी.
60th DGP-IG Conference : रायपुर हाईअलर्ट पर, 30 नवंबर तक चलेंगे अहम सुरक्षा संवाद
12 हजार से अधिक टिकट काउंटर से जारी
22 नवंबर को 18 हजार टिकट बुक कराने वालों में से अब तक 70 फीसदी यानी 12 हजार 600 टिकटें काउंटर से जारी हो गई है. शहर से बाहर जिन्होंने टिकट बुक कराया है, उन्हें राहत के लिए एजेंसी की ओर से दूसरे शहरों में काउंटर का इंतजाम नहीं किया गया है. इतना ही नहीं 3 दिसंबर को क्रिकेट स्टेडियम के आसपास भी फिजिकल टिकट मिलेगी या नहीं स्पष्ट नहीं हो पाया है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

