रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कचना रेलवे फाटक स्थित एक बस्ती में बड़ा हादसा हो गया। जहां मकान के अंदर रखे तीन सिलेंडरों में एक के बाद एक तीन विस्फोट हुए। धमाके की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग अपने अपने घरों से निकल कर बाहर आ गये। इस दौरान लोगों ने देखा की एक मकान में भीषण आग लग गई और पूरा घर धू-धूकर जलने लगा। मोहल्ले के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना खम्हारडीह थाना पुलिस को दी। पुलिस ने दमकल विभाग को फोन कर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया। तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। चूंकि जिस बस्ती के मकान में आग लगी वो कचना रेलवे फाटक से सटा हुआ इलाका है। मकान काफी अंदर था, इसके बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मकान से कुछ दूरी तक पहुंचने में कामयाब रही और फिर फायर होज नली के द्वारा आग को बुझाया गया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
घर के लोगों ने बताया कि आज सुबह 10 बजे खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना रेलवे फाटक स्थित गणेश नगर निवासी संतोष साहू के घर में रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई और फिर एक के बाद एक तीन सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। घर में आग लगने के दौरान काफी लोग थे, जिन्होंने तत्काल बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। अगर सहीं समय में घर के लोग बाहर नहीं आते तो बड़ा हादसा हो सकता था। मकान मालिक संतोष साहू नीचे वाले घर में रहता है और उपर में उसके किराये दार रहते हैं। आगजनी के दौरार सभी घर से बाहर निकल गये थे। गनीमत रही कि सभी लोग ब्लास्ट से पहले ही घर के बाहर निकल गये थे, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। घर में मकान मालिक, किरायेदारों सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग रहते हैं।
जिस मकान में आग लगी वह घर बस्तियों से घिरा हुआ है। रेलवे फाटक के आसपास कई छोट- छोटी झोपड़िया भी है। अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची तो कई घर आगजनी की चपेट में आ चुके होते। इससे बड़ा हादसा भी हो सकता था। फिलहाल समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने बस्ती के अंदर घर में लगी आग को बुझाया। हालांकि इस आगजनी में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

