बॉलीवुड की चमकती दुनिया में रिश्ते अक्सर जितने खूबसूरत दिखते हैं, उतने ही उलझे हुए भी होते हैं। ऐसी ही एक कहानी है करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना की, दो लोग जो एक समय एक-दूसरे के बेहद करीब थे, मगर उनका रिश्ता मंजिल तक नहीं पहुंच सका। बाद में करिश्मा ने संजय कपूर से शादी कर नई शुरुआत की और उसी शादी का एक भावनात्मक लम्हा अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। लोग हैरान हैं कि अक्षय खन्ना ने आज तक शादी नहीं की, जबकि करिश्मा का वैवाहिक जीवन भी लंबा नहीं चला और आज वह अपने बच्चों के साथ अकेले जीवन जी रही हैं, लेकिन एक दौर था जब दोनों एक-दूजे के काफी करीब थे।
ICC ODI Rankings: विराट कोहली ने रैंकिंग में मारी लंबी छलांग, रोहित शर्मा के लिए बनीं चुनौती
एक मोहब्बत जो पूरी न हो सकी
90 के दशक में करिश्मा का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा, लेकिन अक्षय खन्ना और अभिषेक बच्चन के साथ उनकी कहानियां सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं। अक्षय के साथ उनकी केमिस्ट्री पर्दे पर ही नहीं, पर्दे के पीछे भी थी। कहा जाता है कि दोनों शादी की ओर बढ़ रहे थे और रणधीर कपूर ने भी यह रिश्ता स्वीकार कर लिया था, लेकिन करिश्मा की मां बबीता इस रिश्ते के खिलाफ थीं। उन्हें करिश्मा के करियर और अक्षय की पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर संशय था। नतीजतन रिश्ता टूट गया और करिश्मा की जिंदगी ने दूसरी दिशा ले ली।

करिश्मा और संजय कपूर की ग्रैंड वेडिंग में अक्षय खन्ना
29 सितंबर 2003 को करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की। गुरुद्वारे की रस्मों के बाद कृष्णा राज बंगले में शानदार रिसेप्शन हुआ, जिसमें बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक की दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं। इसी भीड़ में एक खास मेहमान थे अक्षय खन्ना। एक दौर में करिश्मा की जिंदगी का अहम हिस्सा रहे अक्षय ने न सिर्फ शादी में शिरकत की, बल्कि पूरी गरिमा और सौम्यता के साथ करिश्मा को शुभकामनाएं भी दीं। पुराने वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गुलाबी लहंगे में सजी करिश्मा से मिलते वक्त अक्षय ने उनका हाथ थामकर सम्मानपूर्वक चूमा। यह पल एक अधूरे रिश्ते की खूबसूरत विदाई जैसा था, बिना कड़वाहट, बिना शिकायत।
एक रिश्ता जो यादों में रह गया
अक्षय के साथ उनके भाई राहुल खन्ना और मां गीतांजलि भी मौजूद थीं। यह दृश्य बताता है कि भले ही प्रेम टिक न पाया, लेकिन आदर और अपनापन बना रहा। शादी के बाद करिश्मा की जिंदगी नए मोड़ पर चली गई, हालांकि संजय कपूर से उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 2016 में दोनों अलग हो गए। लेकिन शादी में अक्षय की मौजूदगी और वह भावनात्मक पल आज भी बॉलीवुड की उन शांत, अनकही मोहब्बतों में से एक माना जाता है, एक अधूरा मगर सम्मान से भरा रिश्ता, जिसे लोग आज भी याद करते हैं।
चर्चा में अक्षय खन्ना
बता दें, ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म में अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। वो फिल्म में रहमान डकैत का करिदार निभा रहे हैं। उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म्स से उनकी कई क्लिप्स वायरल हो रही हैं। निगेटिव रोल में छाए अक्षय खन्ना की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि उनका ये किरदार उनकी सबसे शानदार परफॉर्मेंस में से एक है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

