बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां शासकीय हाई स्कूल मनबासा में परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 11 छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। इनमें से 6 छात्राओं की हालत गंभीर बताई गई है। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद सभी छात्राओं को आनन-फानन में वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
कस्टम मिलिंग घोटाला: EOW चार्जशीट में कारोबारी अनवर के करीबी दीपेन चावड़ा की साजिशों का खुलासा
छात्राओं के बेहोश होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मामले में जांच के बाद ही कारण का खुलासा हो सकेगा। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं। मामले में बीईओ श्याम किशोर जायसवाल ने बताया कि हाई स्कूल की लगभग छह–सात बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। कंपकंपी होने और रोने की शिकायत आई थी। जैसे ही शिकायत प्राप्त हुई, मैंने अपने उच्च अधिकारियों, एसडीएम साहब और जिला शिक्षा अधिकारी को इस विषय में अवगत कराया और तत्काल स्थानीय चिकित्सक, सीएचओ और उपस्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करके डॉक्टर और नर्सों को भेजा।
चुनाव आयोग का बड़ा कदम: छत्तीसगढ़ समेत छह राज्यों में SIR की समयसीमा बढ़ी
उन्होंने बताया कि जैसे ही एसडीएम साहब को मैंने अवगत कराया, उन्होंने कहा कि तत्काल गाड़ी की व्यवस्था करके बच्चियों को सिविल हॉस्पिटल लाया जाए। हमारे शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी और एपीओ साहब मिलकर तीन गाड़ियों में बच्चियों को वाड्रफनगर लाए हैं। उनके पालकों को भी लाया गया है। गार्जियन भी साथ में आए हुए हैं। अभी पांच बच्चियां सिविल हॉस्पिटल वाड्रफनगर में एडमिट हैं और एडमिट होने के बाद बच्चियों की स्थिति सामान्य हो रही है। जैसे ही यहां डॉक्टर साहब से सलाह और निर्देश प्राप्त होते हैं, और यदि ऊपर ले जाने की सलाह दी जाती है, तो मैं ऊपर ले जाने की भी व्यवस्था करूंगा और गार्जियन को भी यहां बुलाकर के रखा है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

