इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोडीन युक्त कफ सिरप सिंडिकेट से जुड़े मामलों में सरगना शुभम जायसवाल समेत सभी आरोपियों की याचिका खारिज कर दी है. इन याचिकाओं में एफआईआर रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई थी. कोर्ट के फैसले के बाद अब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने तीन दिनों तक चली लगातार बहस के बाद लंच से पहले जजमेंट रिजर्व कर लिया था.
किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों को मिली राहत, ED ने 312 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान किया
हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत भी खत्म
सुबह याचिकाकर्ताओं और सरकार की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. सरगना शुभम जायसवाल समेत अन्य याचिकाकर्ताओं ने गाजियाबाद, वाराणसी और जौनपुर में दर्ज मामलों को चुनौती दी थी. शुभम जायसवाल पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित है. याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत भी खत्म हो गई है. पहले कोर्ट ने सभी मामलों में गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी थी.
सावधान! छत्तीसगढ़ में प्रदूषण का खतरनाक प्रभाव… रायपुर की हवा सबसे प्रदूषित, जगदलपुर तक पहुंचा संकट
आरोपियों पर कार्रवाई का रास्ता खुला
याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता अनूप त्रिवेदी ने पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि याचिका में तथ्यों का पुनर्मूल्यांकन करने की कोशिश की गई है. जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अचल सचदेव की डिवीजन बेंच ने याचिका खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया कि अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

