68th National Shooting Championship: 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अलीगढ़ की निशानेबाज तनुश्री तोमर ने पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड पर निशाना साधा और पदक हासिल किया। तनुश्री तोमर के पदक जीतने पर अलीगढ़ के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर छा गई।
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम, नवा रायपुर अटल नगर को मिली नई तहसील का दर्जा
नई दिल्ली की डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 68वें राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता पिस्टल का आयोजन किया गया। किसान सुमित तोमर की 19 वर्षीय बेटी तनुश्री तोमर ने प्रतियोगिता में भाग लिया। 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
सिम्स में हंगामा: लैब टेक्नीशियन ने मारा थप्पड़, नाराज जूनियर डॉक्टरों ने किया हड़ताल
तनुश्री तोमर के पिता सुमित तोमर ने खेती कर बेटी को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए अथक परिश्रम किया। शुरूआती वर्षों में उन्होंने तनुश्री को अलीगढ़ में हीं प्रैक्टिस करवाई। उसकी प्रतिभा को पहचानकर उसको दिल्ली में कोच जसपाल राणा के पास पहुंचाया, जिनकी देख रेख में तनुश्री ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

