मुंगेली/बिलासपुर : बिलासपुर जिले के सीमावर्ती गांव में कार सवार बदमाशों ने युवक को अगवा कर लिया। जिसके बाद बेरहमी से उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। युवक बैंक में पैसा जमा करने के लिए गया था, लौटते समय यह घटना हुई। घटना मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने अपहरण की जानकारी पर एफआईआर दर्ज की और परिजन को जाने के लिए कह दिया। परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस समय पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश करती तो उनके बेटे की हत्या नहीं होती और वो बच जाता। बताया जा रहा है पुरानी रंजिश को लेकर यह घटना हुई, हालांकि जांच जारी है।
योगिता मंडावी की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई, कहा- राज्य गर्वित
तखतपुर से लगे ग्राम बरेला निवासी राजकुमार धुरी (21) बिलासपुर के टिकरापारा में ट्रैक्टर चलाता था। शुक्रवार (26 दिसंबर) दोपहर 3 बजे वह बरेला पंजाब नेशनल बैंक रुपए जमा करने के लिए गया था। जैसे ही रुपए जमा करके बैंक से बाहर निकला। कार सवार आधा दर्जन युवकों ने उसे जबरदस्ती कार में किडनैप कर साथ ले गए। परिजनों को किडनैपिंग की सूचना मिलने के बाद वे उसकी तलाश कर ही रहे थे। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को भी दी। लेकिन, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश करने के बजाय परिजन को खाली हाथ लौटा दिया।
CG में आरक्षक निलंबित: घरेलू हिंसा और दूसरी शादी पर एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
शाम करीब 6 बजे हमलावर युवक उसे घर के बाहर छोड़कर भाग निकले। राजकुमार अधमरा हो चुका था, उसके शरीर पर लाठी-डंडे से वार के ढेरों निशान थे। वह दर्द से कराह रहा था। उसकी हालत देखकर परिजन तत्काल उसे लेकर तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र रवाना पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में तखतपुर पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

