CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड सरगुजा संभाग में पड़ रही है, जहां कहीं-कहीं शीतलहर जैसी स्थिति भी है. राजधानी रायपुर में भी दिन ढलने के बाद से सुबह 7 बजे तक अच्छी ठंड पड़ रही है, जिससे बचने के लिए लोग गरम कपड़ों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. आगामी तीन दिन तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना कम है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शनिवार को मौसम शुष्क रहा, वहीं सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर शीतलहर दर्ज की गई.
प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और सबसे न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया. राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम है. सुबह आर्द्रता 76 प्रतिशत और शाम को 48 प्रतिशत रही. हवा की औसत गति 2 किलोमीटर प्रति घंटा रही.
पुलिस भर्ती की आड़ में ठगी का मामला, 3 लाख 50 हजार की रकम से धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में तापमान
माना एयरपोर्ट में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री, बिलासपुर में 11 डिग्री, पेंड्रारोड में 7 डिग्री, जगदलपुर में 9.5 डिग्री और दुर्ग में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
उत्तरी क्षेत्र में शीतलहर की संभावना
मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के उत्तर छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना जताई है. इन तीन दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
Raipur Telibandha shootout: गैंगस्टर मयंक सिंह को 9 जनवरी तक भेजा गया जेल
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

