IPL 2026 का अगले साल आगाज होगा लेकिन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह खिलाड़ी है अमन खान, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में हुए ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया। CSK ने अमन खान को 40 लाख रुपये में खरीदा था। अमन IPL 2026 में शिरकत करने से पहले ही एक ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड के कारण सुर्खियों में आ गए हैं, जो कोई भी गेंदबाज नहीं बनाना चाहेगा।
CSK के गेंदबाज ने लुटाए 100 से ज्यादा रन
दरअसल, अमन खान ने पुडुचेरी की ओर से खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में झारखंड के खिलाफ मुकाबले में अमन ने अपने 10 ओवर में 100 से ज्यादा रन लुटा दिए, जो अब मेंस लिस्ट-A क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा स्पेल बन गया है। यह मुकाबला 29 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला गया, जहां झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 368 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। झारखंड की इस बड़ी पारी में कुमार कुशाग्र ने शानदार शतक जड़ा, जबकि अनुकुल रॉय महज ने 98 रन की दमदार पारी खेली।
पुडुचेरी को मिली शिकस्त
पुडुचेरी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन खान उन तीन गेंदबाजों में शामिल रहे, जिन्होंने अपने पूरे 10 ओवर पूरे किए। हालांकि उनका इकॉनमी रेट 12.30 रहा और उन्होंने 1 विकेट लेते हुए 10 ओवर में 123 रन लुटाने का शर्मनाक कारनामा कर दिखाया। जवाब में पुडुचेरी की टीम 41.4 ओवर में 235 रन पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला आसानी से हार गई। अमन खान के रिकॉर्ड से पहले मेंस लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड अरुणाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज मिबोम मोसू के नाम था, जिन्होंने इसी टूर्नामेंट में बिहार के खिलाफ 9 ओवर में 116 रन दिए थे। उस मैच में बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में शतक लगाकर भी सुर्खियां बटोरी थीं।
अमन खान ने अपने लिस्ट-A करियर की शुरुआत 2021 में मुंबई के लिए की थी, जिसके बाद वह पुडुचेरी से खेलने लगे और फिलहाल टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। अमन के IPL करियर की बात की जाए तो उन्होंने साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर अपना पहला IPL सीजन खेला था। साल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे और हाल ही में IPL 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

