इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (IFSCA) ने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड को Gujaratकी GIFT City में नई शाखा खोलने की मंजूरी दे दी है। इस कदम से कंपनी को वैश्विक निवेशकों तक पहुंच बढ़ाने, नए अवसरों का लाभ उठाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति मजबूत करने का फायदा मिलेगा।
गांधीनगर: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड को इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटर्स अथॉरिटी (IFSCA) से गुजरात की GIFT City में ऑपरेशन शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद कंपनी ने अपनी IFSCA ब्रांच की शुरुआत कर दी है। यह शाखा अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के Fund Management फ्रेमवर्क के अंतर्गत एक फंड मैनेजमेंट यूनिट (Retail) के रूप में पंजीकृत हुई है।
इस नए ऑफिस से विभिन्न रिस्ट्रिक्टेड स्कीम्स, रिटेल स्कीम्स और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs) का प्रबंधन किया जाएगा। संगठन का कहना है कि यह कदम भारत और ग्लोबल इन्वेस्टमेंट के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य करेगा।
पहली स्कीम का लॉन्च
गिफ्ट सिटी में शाखा शुरू करने के अवसर पर AMC की IFSCA शाखा ने भारत के वित्तीय बाजारों में अंतर्राष्ट्रीय पूंजी लाने के लिए अपनी पहली रिस्ट्रिक्टेड स्कीम का अनावरण किया।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल AMC लिमिटेड के CFO नवीन अग्रवाल ने कहा –
“भारत अपनी विकास यात्रा में पीढ़ीगत बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जो मजबूत जनसांख्यिकी, शहरीकरण, डिजिटल-फर्स्ट इकॉनमी और नीतिगत सुधारों पर आधारित है। यह दीर्घकालिक निवेशकों के लिए बड़ा अवसर है। गिफ्ट सिटी के जरिए हम इक्विटी, फिक्स्ड इनकम, हाइब्रिड और वैकल्पिक निवेश के माध्यम से भारत में निवेश करने का एक ग्लोबल गेटवे बनाना चाहते हैं।”
वैश्विक निवेशकों से जुड़ाव
नई शाखा का उद्देश्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स को भारत के पूंजी बाजारों तक आसान, पारदर्शी और कर-कुशल पहुंच उपलब्ध कराना है। GIFT City के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और IFSCA के इंटरनेशनल स्टैंडर्ड रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क का लाभ उठाकर यह निवेशकों को भारत में निवेश का बेहतर अवसर प्रदान करेगी।
पहले टाटा AMC को मिली थी मंजूरी
इससे पहले जून 2025 में टाटा एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को भी गिफ्ट सिटी में शाखा खोलने की मंजूरी दी गई थी।
GIFT City क्या है?
GIFT City का पूरा नाम है – Gujarat International Finance Tec-City। यह गुजरात में विकसित हो रहा एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय और टेक्नोलॉजी हब है, जिसका लक्ष्य भारत को एक वैश्विक IFSC (International Financial Services Centre) के रूप में स्थापित करना है।
यह SEZ (Special Economic Zone) मॉडल पर आधारित है और इसका उद्देश्य भारत को दुनिया के बड़े वित्तीय केंद्रों जैसे दुबई, सिंगापुर और हांगकांग के साथ प्रतिस्पर्धी बनाना है।
GIFT City में शाखा खोलने के फायदे
- वैश्विक निवेशकों तक सीधी पहुंच
- भारतीय पूंजी बाजारों के लिए पारदर्शी और टैक्स-फ्रेंडली एक्सेस
- विदेशी नागरिक, NRI, सरकारें और संस्थागत निवेशक आकर्षित होंगे
- भारत के आर्थिक विकास और निवेश अवसरों को बढ़ावा (IFSCA)
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

