Amit Baghel surrender: हेट स्पीच मामले में फरार चले रहे आरोपी अमित बघेल ने सरेंडर कर दिया है। अमित बघेल ने देवेंद्र नगर थाने में सरेंडर किया है।
Chhattisgarh: मक्का से भरा 14 चक्का ट्रक आग का शिकार, फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर पाया काबू
उनके खिलाफ प्रदेश भर में जोरदार आंदोलन हुआ था जबकि देवेंद्र नगर और कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। रायपुर पुलिस ने अमित बघेल पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था। अमित बघेल के वकील भी थाने पहुँच गए है।
बताया जा रहा है कि, थाने के बाहर बड़ी संख्या में अमित बघेल के कार्यकर्ता मौजूद हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस और समर्थकों के बीच हलचल बढ़ गई है, वहीं सरेंडर के बाद अब आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

