छत्तीसगढ़: बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर से एक और बड़ी नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है, जहाँ सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान के दौरान 19 से 20 नक्सलियों को ढेर किया है। अब तक लगभग 15 नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि हुई है। क्षेत्र में अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बीजापुर पुलिस, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया। केशकुतुल के जंगलों में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ तेज हो गई और कई घंटे चली।
इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, हालांकि मुठभेड़ में तीन जवानों ने वीरगति प्राप्त की है। शहीद जवानों में प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी और आरक्षक दुकारू गोंडे शामिल हैं। वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें सोमदेव यादव को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में नक्सल कमांडर माडवी हिडमा के मारे जाने के बाद से माओवादी संगठन लगातार कमजोर हो रहा है और इस बीच सुरक्षा बलों का यह बड़ा ऑपरेशन नक्सल मोर्चे पर एक और महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। इलाके में अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग की सूचनाएँ आ रही हैं और सुरक्षाबल पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।

